फिल्म 'पानीपत' के मेकर्स ने अपने रीसेंटली रिलीज्ड सॉन्ग 'मर्द मराठा' का मेकिंग वीडियो रिलीज किया है. वीडियो में अर्जुन कपूर, कृति सेनन, संजय दत्त को बाकी कलाकारों और क्रू के साथ पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है. 'मर्द मराठा ’की शूटिंग 13 दिनों में करजत के एक भव्य सेट पर 1300 डांसर्स के साथ की गई थी.