कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को यूपी के बिजनौर में किसान महापंचायत को संबोधित किया. बीते एक हफ्ते में ये यहां उनकी दूसरी किसान पंचायत है. उन्होंने पूछा कि मोदी सरकार में क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? प्रियंका ने कहा कि आपने किसानों की भलाई के लिए कानून बनाए हैं, पर जब वो नहीं चाहते तो कानूनों को वापस लो. उन्होंने कहा कि क्या मोदी सरकार जबरदस्ती किसानों की भलाई करेगी. बिजनौर में प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो बार जनता ने चुना, क्योंकि उनसे लोगों को कुछ उम्मीद रही होगी. उन्होंने बार-बार रोजगार और किसानों की बात की, लेकिन अब उनके राज में कुछ नहीं हो रहा है.