किन मुद्दों पर है भारत-अमेरिका में खींचतान ?

Updated : Jun 26, 2019 17:08
|
Editorji News Desk
यूएस के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो 29 जून को जी-20 बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से पहले बुधवार को भारत दौरे पर आए. दरअसल अगले साल यूएस में चुनाव से पहले ट्रंप प्रशासन की एकतरफा व्यापार नीतियां नियंत्रण से बाहर जा चुकी हैं, जो कि दोनों देशों के रिश्तों के लिए चिंता का सबब है. आइए उन मुद्दों के बारे में जानते हैं जिसपर पेंच फंसा है. क्या चाहता है भारत? ईरान से तेल खरीदने के मुद्दे पर रियायत दे अमेरिका रूस से S-400 खरीदने के सौदे पर अड़ंगा न लगाए अमेरिका H-1 वीज़ा नियमों में बदलाव के दौरान भारतीय हितों का रखे ध्यान पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद पर और सख्त हो अमेरिका क्या चाहता है अमेरिका? ईरान से तेल ना खरीदे भारत और अमेरिका का साथ दे अमेरिकी कंपनियों को टैक्स की दरों में छूट दे भारत रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम न खरीदे भारत इंटरनेट से जुड़ी अमेरिकी कंपनियों को मिले लाइसेंस में छूट
विदेशमंत्रीचुनावअमेरिकाभारतपीएमनरेंद्रमोदीराष्ट्रपतिमाइकपॉम्पियोव्यापार

Recommended For You