सियाचिन ग्लेशियर में एक बार फिर बर्फीले तूफान की चपेट में आने से भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. हादसा शनिवार को दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर में लगभग 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुआ. तूफान के तुरंत बाद एवलांच रेस्कयू टीम ने अपना काम शुरू कर दिया जिसके चलते पेट्रोलिंग पार्टी के अन्य जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया. बीते 15 दिनों के दौरान ये दूसरा मौका है जब इस इलाके में ऐसी प्राकृतिक आपदा में सेना ने अपने जवान खोए हैं.