नए साल के मौके पर दिल्ली के छोटे व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया है कि दिल्ली की 100 कॉलोनियों में चल रही छोटी दुकानों को डीडीए के अंदर अधिकृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस फैसले से 50 हजार छोटे व्यापारियों को फायदा होगा. गोयल ने सोमवार को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित बीजेपी के व्यापारी सम्मेलन में ये बातें कही. इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल पर भी हमला बोला और कहा कि केजरीवाल ने व्यापारियों से वादे तो किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया.