Skoda Slavia: स्कोडा ने अपने इंडिया 2.0 प्लान के तहत कुशाक के बाद नई नवेली सेडान Slavia को भारत में पेश कर दिया है. ये कार भारत में स्कोडा रैपिड की जगह लेगी. हालांकि पहली नजर में ही ये कार रैपिड से कहीं ज्यादा प्रमियम नजर आती है. इसे अपने सेगमेंट की सबसे जबरदस्त कार बताया जा रहा है, पावर से लेकर लुक्स और स्पेस सब में. इसका बूट स्पेस 521 लीटर का है.
Skoda Slavia के एक्सटीरियर लुक और स्टाइल की बात करें तो इसमें बटरफ्लाई ग्रिल है, L शेप्ड LED हेडलैंप्स हैं, 16 इंच के ड्यूल-टोन अलॉयज़ हैं, विंडो लाइन को क्रोम ट्रिम से सजाया गया है. सेगमेंट के सबसे बड़े व्हीलबेस के साथ आती है. कार के रियर में सी-शेप्ड LED टेल लैंप्स हैं जबकि बंपर क्रोम स्ट्रिप के साथ मिलता है. ये ऑक्टेविया और सुपर्ब से इंस्पायर्ड नजर आती है.
नई Slavia के इंटीरियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड लेयर्ड डिजाइन की वजह से काफी खूबसूरत लग रहा है. कलर कॉम्बिनेशन है ब्लैक और बेज का. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डैशबोर्ड इंटीग्रेटेड 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, तो वहीं 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्पले. इसके अलावा वेंटिलेटेड सीट, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड जैसी तमाम नई खूबियां भी इसमें मौजूद हैं.
सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो, नई स्लाविया सेडान में 6 एयरबैग, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हिल मल्टी कोलिजन ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम मिलता है.
इस कार में भी कुशाक़ वाला टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. 115PS/178Nm ट़र्क वाला 1 लीटर इंजन और दूसरा 150PS/250Nm टॉर्क वाला 1.5 लीटर का इंजन. इसका 1.5 लीटर वाला इंजन इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल है. इसके इंजन में एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी (ACT) का भी ऑप्शन मिलेगा.
Skoda की ये नई मिड-साइज सेडान 5 कलर स्कीम में पेश की जाएगी. ये हैं कैंडी व्हाइट, टॉरनेडो रेड, कार्बन स्टील, रिफ्लेक्स सिल्वर और क्रिस्टल ब्लू.
Slavia की ऑफिशियल बुकिंग पूरे इंडिया में शुरू हो गई है और अगले साल मार्च से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी. इसकी कीमत एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए करीब 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और टॉप मॉडल के लिए 16 लाख रुपये तक जा सकती है.
ये भी पढ़ें| Suzuki Gixxer SF 150: 16 हजार रुपए देकर घर ले आएं 1.32 लाख वाली बाइक, देखें कैसे