अब सोलांग घाटी में बिना बर्फबारी भी होगी स्कीइंग
Updated : Dec 29, 2018 16:03
|
Editorji News Desk
सर्दियों में मनाली के सोलांग घाटी आने वाले पर्यटक अब बिना बर्फबारी के भी स्कीइंग और बर्फ के अन्य खेलों का लुत्फ ले सकेंगे। यहां पर आर्टिफिशियल बर्फ बनाने वाली मशीन से स्नो पार्क बनाया गया है। अब पर्यटक केवल 500 रुपये प्रति व्यक्ति के प्रवेश शुल्क पर, इसका आनंद ले सकते हैं। स्नो पार्क का ये आईडिया अंतर्राष्ट्रीय स्कीयर रोशन लाल ठाकुर का है।
Recommended For You