कोरोना वायरस के नए म्यूटेटेड वर्जन से पैदा हुआ संकट बढ़ता ही जा रहा है. अब ऐसी आशंका है कि गणतंत्र दिवस समारोह में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत न आ सकें. ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख डॉक्टर चांद नागपाल ने NDTV से बातचीत में इसकी आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि हम अभी से उस बात के लिए फैसला नहीं कर सकते जो कि 5 हफ्ते बाद होनी है, वायरस के हालात में परिवर्तन दिन-प्रतिदिन के आधार पर होता है. . लेकिन एक विचार यह है कि अगर इस स्तर का संक्रमण और उसका प्रसार जारी रहता है तो उनकी भारत यात्रा शायद संभव न हो सके. वैसे भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर भारत सहित करीब 30 देशों ने रोक लगा रखी है. हालांकि ब्रिटेन सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर इस मुद्दे पर अभी कुछ कहा नहीं गया है.