दिल्ली- हरियाणा सीमा पर सोनीपत जिले के सिंघु बॉर्डर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की बर्बर ढंग से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के विरोध- प्रदर्शन के धरना स्थल के पीछे बैरिकेड पर युवक की लाश बंधी और लटकी मिली. लाश देखने से साफ पता चलता है कि उसके साथ बर्बरता की गई है.
35 साल के इस युवक की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक के जिस्म पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. इधर किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने आरोप लगाया है कि शख्स की हत्या के पीछे निहंग सिखों का हाथ था. राजेवाल ने कहा कि घटना के पीछे निहंग है. वो शुरूआत से ही हमारे लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं. हालांकि इस बीच, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई करने वाले 40 से संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने पूरी घटना से खुद को दूर कर लिया है
ये भी पढें: Vaccine Update: भारत की वैक्सीन को अब दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में मिली मान्यता
जानकारी के मुताबिक यह घटना गुरुवार रात हुई है. वहीं, जब शुक्रवार की सुबह आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास युवक का शव लटका दिखा तो हड़कंप मच गया.