फिल्म 'सिम्बा' का एक साल पूरा हो चूका है तो इस खास मौके पर फिल्म के प्रोडूसर करण जोहर ने रोहित शेट्टी की 'कॉप यूनिवर्स' में आने वाली नई फिल्म सूर्यावंशी' की एक झलक शेयर की है जिसमे अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' से लेकर रणवीर की फिल्म 'सिम्बा' तक का सफर दिखाया गया है. फिल्म 'सूर्यावंशी' रोहित शेट्टी की 'कॉप यूनिवर्स' में आने वली तीसरी फिल्म है.