उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए लोगों के लिए लोकसभा ने दुख व्यक्त किया. इसके अलावा मृतकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार स्थिति की निगरानी कर रही है. खुद पीएम भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, राज्य को हर संभव सहायता दी जा रही है. उन्होंनेे बताया कि 197 लोग लापता हैं जिनमें NTPC के निर्माणाधीन परियोजना के 139, ऋषि गंगा प्रोजेक्ट के 46 और 12 स्थानीय ग्रामीण हैं. गृह मंत्री ने कहा कि, मैं सदन को केंद्र सरकार की ओर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि राहत और बचाव के सभी संभव उपाय राज्य सरकार के साथ समन्वय के साथ किए जा रहे हैं और जो भी आवश्यक कदम उठाने जरूरी हैं, वो उठाए जा रहे हैं.