लंबे समय से राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाकर बैठे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू नेे कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों का साथ देने का ऐलान किया है. अब वे किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को शायराना अंदाज में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए हमला किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जिन्हें हम हार समझे थे गला अपना सजाने को, वही अब नाग बन बैठे हमारे काट खाने को. उन्होंने कहा कि पंजाब, पंजाबियत और हर पंजाबी किसान के साथ है.