सिद्धू का शायराना तंज, कहा- जिन्हें हम 'हार' समझे थे...वही नाग बन बैठे

Updated : Sep 22, 2020 19:30
|
Editorji News Desk

लंबे समय से राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाकर बैठे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू नेे कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों का साथ देने का ऐलान किया है. अब वे किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को शायराना अंदाज में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए हमला किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जिन्हें हम हार समझे थे गला अपना सजाने को, वही अब नाग बन बैठे हमारे काट खाने को. उन्होंने कहा कि पंजाब, पंजाबियत और हर पंजाबी किसान के साथ है.

मोदी सरकारकृषि अध्यादेश

Recommended For You