सिद्धू के राहुल हैं मेरे कप्तान वाले बयान से अमरिंदर परेशान

Updated : Nov 30, 2018 22:55
|
Editorji News Desk
यूं तो कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू विवादों से दो चार होने से गुरेज नहीं करते हैं इसी फेहरिस्त में ताजा विवाद भी जुड़ गया है । करतारपुर गलियारे पर पूछे गए सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहा कि उनकी यात्रा का कांग्रेस ने विरोध नहीं किया था और उनके कप्तान राहुल गांधी हैं जिन्होंने उन्हें जाने के लिए कहा।
राहुलगांधीनवजोतसिंहसिद्धूकैप्टनअमरिंदरसिंहकांग्रेसकरतारपुरसाहिबकॉरिडोर

Recommended For You