बीते काफी वक्त से सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की डेटिंग की खबरें हैं. कहा जाता रहा है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि वह कब शादी कर रहे हैं. अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा, 'इस बारे में मुझे नहीं पता है. मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं. मुझे नहीं पता यह किसके लिए अधिक महत्वपूर्ण है. जब भी ऐसा होगा, मैं सबको बता दूंगा.'
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शेरशाह की को-स्टार और कथित गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी के बारे में भी बात की.सिद्धार्थ ने कहा कि, 'कियारा आडवाणी की मेरे साथ कोई लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म नहीं है. इसलिए उम्मीद करता हूं जल्द ही कियारा के साथ लव स्टोरी बनाऊं.
ये भी पढ़ें: Raj Kundra को पाबंदियों के साथ मिली है जमानत, देश छोड़ने से पहले कोर्ट को बताना होगा