कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कैफे चेन कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार रात से लापता हैं. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ मंगलुरु में नेत्रवती नदी के पास से गायब हो गए हैं. अब सिद्धार्थ की एक चिट्ठी सामने आई है. कंपनी को बोर्ड को लिखी चिट्ठी में सिद्धार्थ ने कहा है कि मैंने बहुत संघर्ष किया लेकिन एक इक्विटी पार्टनर के दबाव को और बर्दाश्त नहीं कर सकता। वे मुझपर लगातार शेयरों को बायबैक करने के लिए दबाव बना रहे हैं. सिद्धार्थ ने ये भी लिखा की मैं एक उद्योगपति के तौर पर असफल रहा...इस बीच ये भी सामने आया कि उन्होंने आखिरी बार कैफे कॉफी डे के CFO से मोबाइल पर बात की थी.