पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी TMC को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के तेवर गर्म नजर आ रहे हैं. बीजेपी ऑफिस में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते वक्त शुभेंदु ने तृणमूल कांग्रेस पर आक्रामक अंदाज में हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्हें शर्म आती है कि वो बीते 21 साल से टीएमसी के साथ थे. अधिकारी ने टीएमसी पार्टी में अनुशासन की कमी होने का दावा किया और साथ ही यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल को अब पीएम मोदी के हाथों में सौंपना होगा.