टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया सफेद जर्सी में न्यूजीलैंड को टक्कर देने के लिए उतरेगी. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से कानपुर में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के लिए अच्छी ख़बर ये है कि उसके कप्तान केन विलियमसन वापसी कर रहे हैं. जबकि भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे. लिहाजा, टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे के पास होगी. मैच से पहले कप्तान रहाणे ने साफ किया कि टीम होम कंडिशन्स का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेगी.
इसके अलावा, कप्तान रहाणे ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू की ख़बर पर मुहर भी लगाई है. बहराल, कानपुर का मैदान भारत के लिए हमेशा खास रहा है. टीम इंडिया का यहां अच्छा रिकॉर्ड रहा है. लिहाजा, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा फिलहाल भारी नज़र आ रहा है. यहां अब तक खेले कुल 22 टेस्ट में भारत ने 7 में जीत दर्ज की है, जबकि 3 में हार का सामना किया है. वहीं, 12 टेस्ट ड्रॉ कराए हैं.
ये भी पढ़ें| IPL 2022 का शेड्यूल लगभग तय, जानें किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला ?