जेनिफर विंगेट का शो 'बेपनाह' होने जा रहा है ऑफ एयर

Updated : Nov 25, 2018 11:26
|
Editorji News Desk
जेनिफर विंगेट का शो ‘बेपनाह’ ऑफ एयर होने जा रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही कुछ नए और रोमांचक चीजों के साथ ऑनस्क्रीन वापसी करेंगी। जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, थोड़े विराम के बाद मैं कुछ नए और ज्यादा रोमांचक के साथ वापस आऊंगी इसलिए विनम्रता से आपसे सम्मान करने का अनुरोध करती हूं। हर अंत के बाद एक नई शुरुआत होती है। नए अवतार के लिए साथ बने रहें।

Recommended For You