ममता की पुकार ... भाजपा के खिलाफ लेफ्ट-कांग्रेस सब आओ साथ

Updated : Jun 26, 2019 22:45
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव में बड़ी सियासी जमीन खिसक जाने, और भाजपा के लगातार अटैक से परेशान ममता बनर्जी ने बंगाल में सभी गैर भाजपा दलों को साथ आने को कहा है. मतलब अपना किला बचाने के लिए उन्हें कभी अपनी धुर विरोधी लेफ्ट के साथ आने से भी गुरेज नहीं लगता. बुधवार को राज्य विधानसभा में टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बीजेपी को हराना है तो सभी गैर-भाजपा दलों को साथ आना होगा. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 2021 में हैं, ज्यादा समय नहीं बचा है. वहीं लोकसभा में जीत के बाद बीजेपी बंगाल में ममता पर बुरी तरह हमलावर है, टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच राज्य में राजनीतिक हिंसा भी अपने चरम पर है. पर देखना होगा कि क्या कांग्रेस और लेफ्ट, टीएमसी के साथ आते हैं या नहीं, और अगर आते भी हैं तो कहीं सपा-बसपा वाला हाल तो इस गठबंधन का नहीं होगा.
विधानसभाचुनावमुख्यमंत्रीममताबनर्जीपश्चिमबंगालविपक्षीएकताबीजेपी को नुकसान

Recommended For You