अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक फूड फेस्टिवल के दौरान गोलीबारी की वारदात हुई. सोमवार को इस फेस्टिवल में मौजूद एक शख्स ने अचानक गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हो गए. खबरों की मानें तो मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गोली की आवाज सुनकर फेस्टिवल में भगदड़ मच गई. लोग इधर से उधर जान बचाने के लिए भागने लगे.