राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोमवार को देवघर पहुंचकर बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. तेज प्रताप नाटकीय अंदाज में देवघर के बाबा मंदिर पहुंचे और वो अपने 50 से अधिक समर्थकों के साथ देवघर बाबा मंदिर के दर्शन किए. तेज प्रताप बिना किसी सुरक्षा के आम लोगों की तरह ही मंदिर के अंदर प्रवेश किया, जहां उन्हें कोई वीआईपी सुविधा नहीं मिली थी. तेज प्रताप यादव पिछले 6 दिनों से शिव वेश में घूम रहे हैं और अपने इस अवतार को लेकर सुर्खियों में हैं. तेजप्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी सुखी रहें और बिहार-झारखंड में सरकार बदल जाए उनकी यही कामना है.