ऑर्किड के फूलों से महका शिलॉन्ग का ऑर्किडेरियम

Updated : Jun 26, 2019 17:53
|
Editorji News Desk
शिलॉन्ग में इको-टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए Institute of Bio-Resources and Sustainable Development (IBSD) ने राज्य का पहला ऑर्किडेरियम खोला है। उपजाऊ मिट्टी और अनुकूल मौसम शिलॉन्ग को ऑर्किड फूलों के लिए एक परफेक्ट जगह बनाती है। इस ऑर्किडेरियम में ऑर्किड की 20 तरह तरह की वैरायटी है, इनके अलावा यहां फूलों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए खास व्यवस्थाएं भी है

Recommended For You