नेचर लवर्स के लिए शिलॉन्ग चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल 2018

Updated : Oct 29, 2018 18:16
|
Editorji News Desk
अगर आप नेचर लवर्स हैं और फॉरेन लोकेशन का फील लेना चाहते हैं..तो आप शिलॉन्ग चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं...जो 14 से 17 नवंबर तक होगा....इस फेस्टिवल में चेरी ब्लॉसम के शानदार नजारों के साथ जापानी कल्चर, और फूड भी होगा...इसके अलावा यहां आने वाले टूरिस्ट्स के लिए कई एक्टिविटीज भी रखी जाएंगी...फेस्टिवल के लिए मॉफ्लांग, न्यू शिलॉन्ग, वॉर्ड्स लेक और उमियम लेक को भी सजाया जाएगा...

Recommended For You