पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अपने ही देश में पॉलिटिकल पोजीशन कुछ ठीक नहीं है. अदालत के फैसले के बाद उन्हें शुक्रवार को अपनी कैबिनेट में फेरबदल करना पड़ा, जिसमें उन्होंने शेख रशीद अहमद, एजाज शाह और आजम खान स्वाति के विभागों में बदलाव किया है. इमरान खान ने अपने नए कैबिनेट में सबसे अहम जिम्मेदारी रेलवे के कामकाज में सुधार करने में नाकाम रहने वाले शेख रशीद अहमद को नया गृहमंत्री बनाया है. रशीद अहमद अपने अजीबोगरीब बयान को लेकर हमेशा चर्चित रहे हैं. बता दें कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने हाल में फैसला दिया था कि अनिर्वाचित सदस्य और विशेष सहायक कैबिनेट समितियों की अगुवाई नहीं कर सकते हैं.