शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)क्या अब ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं? शहनाज गिल ने पॉपुलर हॉलीवुड वेब शो 'लूसिफर' का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में शहनाज, 'लूसिफर' के लीड एक्टर टॉम एलिस के साथ नजर आ रही हैं. पोस्टर में लिखा है 'Hell को नया हाउसमेट मिल गया है' पर जो गौर करने वाली बात है वो शहनाज का कैप्शन है. शहनाज ने लिखा है-'असली बिग बॉस तो यहां है' #NetflixIndiaPlayback2021 #Playback2021'
ये भी देखें:Akshay Kumar और Bhumi Pednekar बनीं PETA की सबसे खूबसूरत शाकाहारी हस्तियां 2021
इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है. लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो बिग-बॉस का प्रमोशन कर रही हैं या सच में OTT डेब्यू करने जा रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन के बाद शहनाज सदमे में थीं. 15 अक्टूबर को उनकी फिल्म 'हौसला रख' रिलीज हुई , जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.