कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जीडीपी में आई गिरावट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. थरूर ने पीएम मोदी की बढ़ती दाढ़ी के बहाने उन पर तंज भी कसा. थरूर ने मोदी की दाढ़ी वाली पांच तस्वीरों के साथ एक ग्राफ शेयर किया जिसमें भारत की जीडीपी में आ रही गिरावट को दिखाया गया. ग्राफ में दर्शाया गया कि साल 2017-18 की चौथी तिमाही में देश की जीडीपी 8.1 फीसदी थी जो कि 2019-20 की दूसरी तिमाही में गिरकर 4.5 हो गई. थरूर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि इसे ग्राफिक्स इलेस्ट्रेशन के मायने कहते हैं.