पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बेटी शर्मिष्ठा ने एक भावुक ट्वीट कर पिता को याद किया. शर्मिष्ठा ने ट्वीट में लिखा - मैं सबको नमन करती हूं और बाबा आपके पसंदीदा कवि की पंक्तियों के जरिए सबको आपका आखिरी गुड बाय कह रही हूं. आपने राष्ट्रसेवा में लोगों की सेवा करते हुए एक सार्थक जीवन बिताया. शर्मिष्ठा ने लिखा कि - आपकी बेटी के तौर पर जन्म को मैं अपना सौभाग्य मानती हूं. गौरतलब है कि 3 हफ्ते पहले ब्रेन सर्जरी के बाद से ही प्रणब मुखर्जी कोमा में चले गए थे, उन्हें कोरोना भी था, और सोमवार को 84 साल की उम्र में पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब दा का निधन हो गया.