साल 2019 के आखिरी कारोबारी दिन यानी मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 304.26 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के बाद 41,253.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 87.40 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के बाद 12,168.45 के स्तर पर बंद हुआ. दिग्गज शेयरों की बात करें, तो मंगलवार को कोल इंडिया, एनटीपीसी, गेल, ग्रासिम, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, ओएनजीसी, एल एंड टी, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं जी लिमिटेड, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, रिलायंस, वेदांता लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, विप्रो और इंफ्राटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मामूली गिरावट पर खुला था.