शार्दुल ठाकुर का अनलकी टेस्ट डेब्यू!

Updated : Oct 12, 2018 17:36
|
Editorji News Desk
युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का टेस्ट डेब्यू काफी अनलकी रहा...वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद फेंकने के बाद शार्दुल के दाहिने पैरे में तेज दर्द हुआ...जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो भारत के लिए इस टेस्ट मैच में समस्या हो जाएगी..क्योंकि उमेश के अलावा वो ही दूसरे तेज गेंदबाज हैं..उन्हें मोहम्मद शमी को आराम देकर मौका दिया गया है
टेस्टशार्दुलठाकुरहैदराबादडेब्यूमैचवेस्टइंडीजहैदराबादटेस्ट

Recommended For You