केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को लेकर NCP चीफ और पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार 9 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति के सामने किसानों की समस्याओं को उठा सकते हैं. शरद पवार ने कहा कि इससे पहले आंदोलनकारी किसानों को पूरे देश के किसानों का साथ मिले, सरकार को जल्द स्थिति का समाधान करना चाहिए.