Sharad Pawar and Amit Shah Meeting: शरद पवार और अमित शाह के बीच मंगलवार को हुई मुलाकात ने सियासी गलियारों में कई नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है. लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं और ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद पर्दे के पीछे से ही सही लेकिन राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव जरूर आएंगे. हालांकि बैठक से पहले जो जानकारी साझा की गई थी उसके मुताबिक शरद पवार और शाह के बीच बैठक का एजेंडा महाराष्ट्र में बाढ़ और कोरोना को लेकर बनी स्थिति है लेकिन राजनीतिक पंडित बातचीत का दायरा इन विषयों से बड़ा मान रहे हैं.
ये बैठक इस लिए भी अहम है क्योंकि कुछ रोज पहले शरद पवार ने प्रधानमंत्री से भी मुलकात की थी. इसके अलावा सोमवार को पवार की बेटी और एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी के नेता सुनील तटकरे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर चुके हैं. अब सबकी नजर बीजेपी नेताओं और एनसीपी के बीच हो रही इन नियमित बैठकों से निकल कर आने वाले राजनीतिक निष्कर्ष पर हैं.