Sharad Pawar On President: वरिष्ठ नेता और NCP चीफ शरद पवार ने साफ साफ उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा है कि वो विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. शरद पवार ने कहा- यह बिल्कुल गलत है कि मैं राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनूंगा. मुझे पता है कि जिस पार्टी के पास 300 से ज्यादा सांसद हैं, उसे देखते हुए क्या नतीजा होगा. मैं राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनूंगा.
शरद पवार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से मुलाकात को लेकर कहा कि प्रशांत किशोर ने मुझे बताया कि उन्होंने चुनावी रणनीति बनाने का काम छोड़ दिया है. बीजेपी के खिलाफ मोर्चा पर सीनियर पवार बोले कि अभी चुनाव में समय है और अबतक कुछ भी तय नहीं है, पर उन्होंने ये भी कहा कि वो 2024 के चुनाव में नेतृत्व नहीं संभालने जा रहे हैं.