दिग्गज ऑस्ट्रेलियन लेग स्पिनर शेन वॉर्न(Shane Warne) उन खिलाड़ियों पर जमकर बरसे हैं जो नेशनल टीम की जगह आईपीएल(IPL News) में खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. वॉर्न ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड्स को ऐसे खिलाड़ियों नेशनल टीम में नहीं चुनना चाहिए. 'रोड टू ऐशेज'(Road to Ashes podcast) नाम के पॉडकास्ट में शेन वॉर्न ने कहा कि कई खिलाड़ी पैसा कमाने के लिए आईपीएल या ऐसे टूर्नामेंट खेलते हैं इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो नेशनल टीम को नजरअंदाज कर आईपीएल में खेलने का फैसला करते हैं. ऐसे खिलाड़ियों को नेशनल टीम में चुनना ठीक नहीं क्योंकि फिर ऐसा होगा कि ये खिलाड़ी बहाने बनाकर आराम करेंगे और टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे. वॉर्न के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट(Test Cricket) में ही खिलाड़ी की असली परख होती है और इसी में खिलाड़ी की काबीलियत की पहचान हो पाती है.