लखनऊ के हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी मर्डर केस को यूपी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लेने का दावा किया है. खुद DGP ओपी सिंह ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये दावा किया. कमलेश की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गुजरात के सूरत से पकड़ा गया है. इनके नाम हैं, रशीद अहमद पठान, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान. मुख्य आरोपी रशीद पठान कंप्यूटर का अच्छा जानकार है लेकिन दर्जी का काम करता है. मौलाना मोहसिन शेख साड़ी की दुकान पर और फैजान जूते की दुकान पर काम करता था. डीजीपी ओपी सिंह के मुताबिक घटनास्थल से जो मिठाई का डिब्बा मिला वो अहम सुराग साबित हुआ. यूपी से भी दो लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.