Aryan khan: ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान के मामले का असर अब उनके पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के प्रोफेशन पर भी पड़ने लगा है. लर्निंग ऐप बायजू (Byju's) के एड-टेक चीफ ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों (Advertisement) को रोक दिया है. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान देश की सबसे मूल्यवान लर्निंग ऐप Byju's के ब्रांड एंबेसडर हैं. अब उनके बेटे आर्यन खान के न्यायिक हिरासत में जाने के बाद बायजूस ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों को रोक दिया है.
यह भी पढ़ें: Cruise Drugs Case: निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस पर NCB की छापेमारी, पहले भी लग चुके हैं आरोप
रिपोर्ट की मानें तो Byju's किंग खान के लिए सबसे बड़े स्पॉन्सरशिप डील्स में से एक था. Byju's अपने ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए शाहरुख खान को सालाना 3-4 करोड़ रुपए का भुगतान करता है. शाहरुख साल 2017 से इसके ब्रांड एंबेसडर हैं. इसके अलावा अभिनेता हुंडई, LG, दुबई टूरिज्म, ICICI और रिलायंस जियो जैसी कई कंपनियों का भी चेहरा हैं.