Happy Birthday SRK: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने मंगलवार को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. SRK के बर्थडे पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. एक ओर फैन्स उन्हें बधाई देने के लिए मन्नत पर इकट्ठा हो रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख को लगातार बधाई दे रहे हैं.
करण जौहर ने शाहरुख को बर्थडे विश करते हुए एक लंबा नोट लिखा है. करण जौहर ने शाहरुख की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि - जब में तुमसे करण अर्जुन के सेट पर पहली बार मिला था, तब मुझे नहीं पता था कि मैं उस आदमी से मिल रहा हूं जो मेरे करियर को संवारेगा.
शाहरुख के साथ 'देवदास', 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं माधुरी दीक्षित ने लिखा, 'सबसे विनम्र और आकर्षक शाहरुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आप एक लंबी और खुशहाल जिंदगी जीएं.
'जब तक है जान' और 'जीरो' में शाहरुख की सह-कलाकार रहीं कैटरीना कैफ ने लिखा, 'तुम्हारे जैसा कोई नहीं शाहरुख खान, इस साल और हर साल सभी प्यार और रोशनी तुम्हारे साथ रहे.
करीना कपूर खान ने शाहरुख की फोटो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है- Forever winning Happy Birthday SRK ....अनुष्का शर्मा ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे शाहरुख! आप हमेशा सबसे ज्यादा चमकते रहें!'
मलाइका अरोड़ा जिन्होंने पहली बार शाहरुख खान के साथ 'दिल से' गाने 'छैय्या छैय्या' के लिए स्क्रीन स्पेस साझा किया, उन्होंने शाहरुख को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'आप अपने आस-पास के लोगों के लिए हर दिन और हर साल को बेहतर बनाने के लिए जिस तरह से अथक प्रयास करते हैं, वो शानदार है. Happy birthday शाहरुख खान.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार 2018 की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ थीं. वो जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'पठान' में दिखाई देंगे.