नागरिकता कानून के खिलाफ करीब दो महीने से जारी दिल्ली के शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल लोग अलग अलग तरीकों से प्रधानमंत्री तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी मांग है कि पीएम यहां आ कर उन से बात करें. इसी कड़ी में अब एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने 13 फरवरी को शाम 5 बजे वैलेंटाइन डे मनाने का ऐलान किया है. इस इनविटेशन कार्ड में लिखा है कि इस बार वैलेंटाइन पर शाहीन बाग के लोगों ने प्रधानमंत्री को इनवाइट किया है. पीएम मोदी शाहीन बाग आएं और प्रेम के उत्सव को मिलकर मनाएं. साथ ही लोगों ने पीएम के लिए एक लव सॉन्ग भी तैयार किया है जिसे यहां से जारी किया जाएगा.