दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में फिलहाल कोहरे और ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. हिमालय से आने वाली बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक गलन से छुटकारा नहीं मिलेगा, हालांकि धूप निकलेगी. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालयी इलाकों को प्रभावित करना शुरू करेगा, जिसकी वजह से सोमवार तक तापमान में 4 डिग्री सेल्सियत तक की गिरावट आ सकती है.