कन्नौज में पैसा बांटने के आरोप में SP के कई नेता नजरबंद

Updated : Apr 29, 2019 13:47
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के मतदान से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कई नेताओं को नज़रबंद कर दिया. इन नेताओं के घर पर छापेमारी की और कुछ के घर के बाहर पुलिस को भी तैनात कर दिया गया. समाजवादी पार्टी ने पुलिस की इस कार्रवाई को सत्ता पक्ष के इशारे पर की गई कार्रवाई बताया है सपा ने भाजपा पर वोटिंग को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है जबकि पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई रुपए बांटने की शिकायत के आधार पर की गई है. कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी ने डिंपल य
2019लोकसभाचुनावसमाजवादी पार्टीलोकसभासीटडिंपलयादवकन्नौजअखिलेशयादव

Recommended For You