ओडिशा: करंट लगने से 7 हाथियों की दर्दनाक मौत
Updated : Oct 28, 2018 13:02
|
Editorji News Desk
ओडिशा के ढेंकनाल में बिजली की चपेट में आने से 7 हाथियों की मौत हो गई है.. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को हाथियों का एक झुंड खेतों से गुजर रहा कि तभी 13 हाथी वहां बिजली की तार की चपेट में आ गये.. जिनमें से 7 की मौत हो गई... इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया जा रहा है. क्योंकि ये तार रेलवे ट्रैक बनाने के लिए वहां बिछाए गए थे..इस मामले में राज्य सरकार ने 6 अधिकारियों को निलंबित, जबकि बिजली विभाग के एक junior engineer को बर्खास्त कर दिया है..
Recommended For You