सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने दावा किया कि कंपनी जितनी भी वैक्सीन की डोज बनाएगी, उसका आधा हिस्सा भारत के लिए भी होगा. उन्होंने दावा किया कि उनकी कंपनी ने वैक्सीन के अब तक 5 करोड़ डोज तैयार कर लिए हैं. दरअसल, कोरोना के नए स्ट्रेन आने से वैक्सीन को लेकर लोगों में रूचि और बढ़ी है. सीरम इंस्टीट्यूट, ऑक्सफर्ड के साथ मिलकर कोविशील्ड वैक्सीन बना रहा है. सीईओ पूनावाला के मुताबिक, जुलाई 2021 तक लगभग 30 करोड़ खुराक का उत्पादन कर लिया जाएगा.