पूरे हफ्ते गुलजार रहने के बाद अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. शुक्रवार को सेंसेक्स 98.50 अंकों की गिरावट के साथ 41,031 अंक पर खुला जबकि निफ्टी 22.30 अंक की गिरावट के बाद 12,128.85 के स्तर पर खुला. बाद में भी बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा...पहले कारोबारी घंटे में सेंसेक्स करीब 250 अंक तक टूट कर 41 हजार के नीचे पहुंच गया. हालत ये हुई कि सेंसेक्स के 30 में से 18 और निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि गिरावट के बावजूद यस बैंक, जी लिमिटेड और भारती एयरटेल के शेयरों में उछाल रहा.