बिहार विधानसभा चुनाव से ऐन पहले मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान कथित तौर पर हुई पुलिस फायरिंग को लेकर मुंगेर एसपी लिपि सिंह निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना जनरल डायर से कर रहे हैं. इसी बीच बेंगलुरु में तैनात सीनियर आईपीएस अधिकारी डी रूपा ने मुंगेर एसपी को नसीहत दी है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से डी रूपा ने ट्वीट किया कि CRPC में अनियंत्रित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बकायदा नियम बने हुए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि नियम के अनुसार, गोली चलाने से पहले चेतावनी और फिर आंसू गैस छोड़े जाते हैं. दुख की बात है कि मुंगेर में इसका पालन नहीं हुआ. बता दें कि मुंगेर के दीनदयाल चौक के पास सोमवार देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई थी. इसमें गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई, कई लोग घायल भी हुए.