बिहार में ठंड का कहर लगातार जारी है. तापमान लगातार नीचे लुढ़कता जा रहा है. बिहार के मुज्जफरपुर में कड़ाके की ठंड ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. सर्दी का जुल्मी सितम थमने का नाम नहीं ले रहा, जिसे देखते हुए प्रशासन ने मुज्जफरपुर में धारा 144 लगा दिया है. साथ ही सभी स्कूल को दो जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. ठंड का भीषण प्रकोप राज्य के दूसरे हिस्सों में भी है. कई लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. रिकॉर्डतोड़ ठंडकी वजह से राज्य में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.