महाराष्ट्र में कोरोना ( corona) केसों की रोज़ बढ़ती तादाद ने जैसे सबको पीछे छोड़ दिया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में वायरस के तीस हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई कि रविवार को ही 30 हजार 535 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में सबसे अधिक हैं.
वहीं रविवार को महामारी से 99 लोगों की जान चली गई.कोरोना के खतरे को रोकने के लिए सोमवार से मुंबई में बस रेलवे स्टेशन और मॉल में एंटिजन टेस्ट (antigen test) किया जाएगा. वहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (second wave) की शुरुआत हो गई है. देश भर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए केस दर्ज हुए हैं जबकि 197 लोगों की मौत हो गई है.