देश में कोरोना की दूसरी लहर (Second Covid Wave) अब पीक की ओर जाती दिख रही है. हर रोज नए और एक्टिव दोनों केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने चेताते हुए कहा कि - देश में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, भारत में हालात ब्रिटेन की तरह होते नजर आ रहे हैं (India trading Britain's path). उन्होंने नए वेरिएंट को लेकर कहा कि हो सकता है कोई ऐसा वैरिएंट (New Variant) आ गया हो जो एक बार फिर तेजी से संक्रमण फैला रहा है.
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि नए मामले ज्यादा युवाओं (Youths affected) में नजर आ रहे हैं, हालांकि उनमें लक्षण हल्के हैं लेकिन बहुत सावधानी की जरूरत है वर्ना अगर ये बुजुर्गों में फैला तो हालात गंभीर हो जाएंगे. एम्स के डायरेक्टर ने ये भी कहा कि लॉकडाउन से कोरोना का खत्म होना मुश्किल है, उन्होंने छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की वकालत की.