घाटी में 72 घंटे के अंदर दूसरा आतंकी हमला हुआ है. शुक्रवार को श्रीनगर के बारजुल्ला इलाके में आतंकियों ने पुलिस की टीम पर सरेआम अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान घायल हो गए. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस पार्टी पर हुए इस आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी एके-47 से गोलियां बरसाता दिख रहा है. खास बात है कि आतंकी मार्केट के बीच में नजर आ रहा है और उसके हाथ में एके-47 दिखाई दे रही है. आतंकी की पहचान की जा रही है. साथ ही आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.