देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा महाभियान 1 मार्च में शुरू हो रहा है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को ऐसी 20 गंभीर बिमारियों की लिस्ट जारी की है जिनसे ग्रस्त इन लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा सकेगी. मंत्रालय की लिस्ट में इनमें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी, लीवर, ल्यूकेमिया, एचआईवी ग्रसित, बोन मेरो फेलियर और हार्ट फेलियर समेत 20 गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है. इसमें कैंसर से पीड़ित लोग भी शामिल किए गए हैं. हालांकि ऐसे लोगों को बीमारी का मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाने पर वैक्सीन दिए जाएंगे. इसके इलावा वैक्सीन की डोज लेने वाले लोगों को अपने साथ एक फोटो आईडी दस्तावेज ले जाना जरूरी होगा. इनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी भी शामिल हैं.