देशभर में 1 मार्च से कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ही कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे. मंत्रीजी ने आम जनता से टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की है, और साथ ही ये भी बताया कि वो क्यों वैक्सीन नहीं लेंगे. मंत्रीजी ने ट्वीट कर बताया कि लोग नि:संकोच होकर टीका लगवाएं, लेकिन मैं तो नहीं लगवा पाऊंगा क्योंकि कोविड होने के बाद मेरी एंटीबॉडी 300 बनी है जो कि बहुत ज्यादा है. उन्होंने बताया कि शायद मैंने जो ट्रायल वैक्सीन लगवाई थी इसमें उसका भी योगदान हो. उन्होंने कहा कि मुझे अभी वैक्सीन की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि विज दिसंबर में कोरोना संक्रमित हुए थे, हालांकि उन्होंने नवंबर में कोवैक्सीन की एक खुराक ली थी, लेकिन फिर इसकी दूसरी खुराक नहीं ली थी.