पोर्नोग्राफी के आरोपों से घिरे कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर अब सिक्यॉरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानि (SEBI) ने भी ऐक्शन लिया है. सेबी ने राज कुंद्रा के साथ उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज (Viaan Industries) पर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इन पर आरोप है कि 2.57 करोड़ रु के शेयरों का प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट 2015 में 10 लाख रु से ज्यादा मूल्य था. ऐसे में डिस्क्लोजर और नियमों के तहत ट्रांजैक्शन के 2 ट्रेडिंग दिन में बताना जरूरी था. लेकिन कंपनी ने नियमों का पालन नहीं किया. इसलिए सेबी ने अब एक्शन लेते हुए 3 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है. बता दें कि शिल्पा राज कुंद्रा वियान इंडस्ट्रीज के प्रमोटर हैं.